रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर वह नियोजन नीति पर चर्चा करेंगे।
इस संबंध में राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने उन्हें टास्क दिया है।
ताकि मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस नीति की त्रुटियों को दूर करते हुए लोगों को राहत दी जा सके।
उन्होंने कहा कि नियोजन नीति ही नहीं बल्कि अन्य गंभीर मामलों को लेकर भी वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
साथ ही कहा कि नियोजन नीति को लेकर सदन में भी बहुत चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन दुर्भाग्य रहा कि भाजपा ने सदन में चर्चा नहीं होने दी।
अगर सदन में चर्चा होती तो नियोजन नीति और 27 फीसदी आरक्षण को लेकर बात बनती। क्योंकि कांग्रेस ने आरक्षण के मामले को प्रमुखता से रखा है।
इन सभी मामलों को लेकर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे और चर्चा करेंगे।