झारखंड : अडाणी को लेकर कांग्रेस का 6 मार्च को सभी प्रखंडों में धरना

News Update
1 Min Read

रांची: Adani को लेकर 6 मार्च को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सभी प्रखंडों में धरना देगी। यह धरना प्रखंडों में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों (Nationalized Banks) व LIC कार्यालय के बाहर दिया जाएगा।

वहीं, 13 मार्च को राजधानी मंं “चलो राजभवन” नाम से प्रदेश कांग्रेस द्वारा विरोध मार्च निकाला जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajeev Ranjan Prasad) ने दी।

झारखंड : अडाणी को लेकर कांग्रेस का 6 मार्च को सभी प्रखंडों में धरना Jharkhand: Congress to protest in all blocks on March 6 regarding Adani

मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि गहरे आर्थिक संकट के समय BJP सरकार देश के महत्वंपूर्ण बुनियादी ढांचे को Adani Group को बेच रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और BJP की अडाणी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म (Crony Capitalism) की नीति से पूरा देश वाकिफ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छत्तीसगढ (Chattisgarh) के रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया है।

TAGGED:
Share This Article