गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने इसी थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव के एक युवक पर शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व बाद में शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाई है।
इस सम्बंध में युवती ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया है कि तेलोडीह गांव के शमीम अंसारी से वह पूर्व परिचित थी, इसके कारण वह बराबर घर आना जाना करता था।
मार्च 2018 में एक दिन वह उसके के घर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म किया। जब उसने आपत्ति जताई तो युवक ने उसी से शादी करने की शर्त रख दी।
इसके बाद युवती ने भी चुप लगा दिया। फिर वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दोनों के बीच यह सिलसिला तीन सालों तक चलता रहा।
पुलिस ने आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 17/21 के तहत मामला दर्ज किया है।