रांची: covid Jharkhand कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच जिले में पहली बार कोविड-19 से बसिया के तकर्मा गांव के अभिमन्यु महतो के पांच महीने के बच्चे की मौत ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमा को सशंकित कर दिया है।
इस संबंध में बसिया बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने कहा कि मृत बच्चे के परिवार वालों की मंगलवार को कोरोना जांच कराया जाएगा।
एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े घटकर 30 से भी कम हो गया है।
ऐसे में बच्चे की कोरोना से मौत यह चिंतनीय है। गुमला जिले में अब तक आधिकारिक रूप से 38 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिसमें बच्चे का एक भी मौत शामिल नहीं है।
जिला अस्पताल में शिशु वार्ड तैयार
मृतक बच्चा का इलाज रांची में हुआ है। अभी जब कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है और उसमें बच्चों के संक्रमित होने की आशंका से अभिभावक भी सशंकित हैं।
इस बारे में कोविड-19 के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें आधिकारिक रूप से जिले में किसी बच्चे के कोविड-19 संक्रमण की जानकारी नहीं है।
मीडिया के माध्यम से रांची में एक बच्चे की मौत की सूचना पर प्रशासनिक महकमा भी सशंकित है।
इसलिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सरकार के निर्देशानुसार तीसरी नहर की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल में शिशु वार्ड को अतिरिक्त सुविधा से लैस किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी की गई है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे निपटा जा सके।