रांची/चतरा : ऐसी शर्मनाक घटना हमारे सिस्टम पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। चतरा जिला परिषद से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले (Corruption Case) में पीड़ित महिला ने अपने साथ जिस्म का सौदा (Sex Deal) करने का आरोप लगाया है।
इस कांड में जिला परिषद कार्यालय का नाजिर मो. मेराज, कर्मी सौरभ कुमार और मयूरहंड प्रखंड कार्यालय का नाजिर निरंजन पाडेय शामिल बताए जा रहे हैं। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने फॉरेन एक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया है।
महिला के साथ तीन कर्मियों में किया रेप
ऐसा बताया जाता है कि पीड़िता से इन लोगों ने जिला परिषद से दुकान आवंटन के लिए घूस मांगी थी। रिश्वत भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि महिला को अपने साथ सोने को कहा।
महिला के पास भी शायद इन लोगों की बात मानने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। दुकान आवंटन देने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) किया गया।
सदर थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। सदर थाने में IPC की धारा 376 (2) G के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।