झारखंड : हथियार के साथ गिरफ्तार तीन लोगों को अदालत ने दी जमानत, जानिये क्या है कारण

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको क्रॉस रोड नंबर 4 के क्वार्टर नंबर-31 से हथियार के साथ गिरफ्तार तीन लोगों को अदालत ने जमानत दे दी। तीनों का नाम राकेश पोद्दार, बिनोद कुमार कामत और राहुल सिंह (Kumar Kamat and Rahul Singh) है।

इसका कारण ये है कि पुलिस ने अपनी ही डायरी में हथियार को कारगर नहीं बताया था। जिसके बाद शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा (Anil Kumar Mishra) की अदालत ने तीनों को जमानत दे दी।

40 हजार नकद रुपये, देसी कट्टा और दो बाइक बरामद

14 फरवरी को सिदगोड़ा थाने में हथियार बरामदगी का मामला (Arms Recovery Case) दर्ज हुआ था। इसमें राकेश पोद्दार, बिनोद कुमार कामत और राहुल सिंह को आरोपी बनाया गया था।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि हथियार और रुपये रखने के लिए अंशु चौहान ने दिया था, और क्वार्टर पर भी अंशु का ही कब्जा है। बता दें कि छापेमारी (Raid) के दौरान पुलिस ने टिस्को क्वार्टर (Tisco Quarter) में 40 हजार नकद रुपये, देसी कट्टा और दो बाइक बरामद की थी।

Share This Article