मेदिनीनगर: पूर्व मध्य रेलवे के सीआईसी सेक्सन में अप ट्रैक में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में लगी आग को झारखंड अग्निशमन सेवा दमकल कर्मियों के सहयोग से मोहम्मदगंज स्टेशन पर गाड़ी रोककर बुझाया गया।
मौके पर मौजूद मोहम्मदगंज स्टेशन उपप्रबंधक आरके ठाकुर ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से 18वां और 24 वे दो डब्बे में उठते धुंए की सूचना सतबहिनी स्टेशन के प्रबंधक ने दूरभाष पर दी।
सूचना पाते ही उक्त मालगाड़ी को मोहम्मदगंज स्टेशन पर करीब 5 बजकर 15 मिनट रुकवाया गया और मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया गया।
सूचना प्राप्त होते ही टीआई अम्बरीश भरतिया, आरपीएफ कर्मी, टी आर डी एस आई निशांत कुमार, एस एस संजय कुमार दमकलकर्मियों के साथ पहुचे और करीब तीन घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उठते धुंए पर काबू पाया गया।
सुरक्षा के सभी एहतियातों को निरीक्षण के बाद कंट्रोल के निर्देशानुसार मालगाड़ी को गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।