झारखंड में कोरोना से दो और सामाजिक कार्यकर्ताओं की हुई मौत

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। दूसरी लहर में यह अत्यधिक घातक होकर लोगों की जिंदगियां असमय लीलने लगी है।

शनिवार को भी इस महामारी ने खूंटी के दो सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिंदगी छीन ली। बिरसा कॉलेज मुंडारी विभाग के प्राध्यापक प्रो क्रिस्टानंद हंस (61) तथा शिवालय रोड के व्यवसायी प्रमोद राम (54) का कोरोना से असामयिक निधन हो गया।

प्रेम नगर तोरपा रोड निवासी प्रो हंस की मौत तोरपा रोड के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात  हुई।

जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रो हंस को इलाज के लिए एमसीएच कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शुक्रवार देर शाम स्वजन उन्हें कोविड अस्पताल से निकाल कर तोरपा रोड के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थेए जहां रात लगभग 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी ओर कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में ही आइसोलेट हुए व्यवसायी प्रमोद राम की हालत शुक्रवार रात गंभीर हो गई।

आनन-फानन में स्वजन देर रात उसे इलाज के लिए एमसीएच कोविड अस्पताल ले गए, जहां कुछ घंटे बाद तड़के लगभग तीन बजे उनकी मौत हो गयी।

कोरोना की दूसरी लहर में आए दिन लोगों की हो रही असामयिक मृत्यु से आमजन में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

 दूसरी ओर कर्रा रोड ठाकुर मोहल्ला के दिलीप ठाकुर (50) की भी शनिवार सुबह घर में ही अचानक मौत हो गई।

बताया गया कि शनिवार सुबह अचानक वह गश खाकर गिर गया और थोड़ी देर में उसकी मौतत हो गई।

स्वजनों ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थाए आशंका व्यक्त की जा रही है कि हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौत हुई होगी।

Share This Article