गुमला: कोरोना संक्रमण गांवों में भी कहर बरपा रहा है। झारखंड में ऐसे में कुछ गांव जागरूकता का उदाहरण पेश कर रहे हैं।
गुमला जिले के भरनो प्रखंड की तुरिअम्मा पंचायत की मुखिया मणि देवी ने इस दौर में समझदारी दिखाते हुए अपने गांव के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
वह लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं।
इतना ही नहीं गांव के लिए उन्होंने कुछ कड़े नियम भी बनाए हैं।
यह तय किया गया है कि शहर व दूसरे गांवों से तुरिअम्मा गांव आने वालों को प्रवेश करने से पहले साबुन से नहाना होगा।
गांव के लोग भी अगर बाहर गए हैं तो लौटने पर उन्हें भी साबुन से हाथ-मुंह धो कर ही गांव में प्रवेश करना होगा तभी गांव के लोग कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकेंगे।
इसके अलावा गांव के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
अनावश्यक घर से नहीं निकलने व शारीरिक दूरी का पालन करने की भी हिदायत दी जा रही है। गांव के सभी लोग इन नियमों को पालन कर रहे हैं।
गांव की सीमा पर बने हैंडपंप में लोग आते हैं साबुन से नहाते हैं और अच्छी तरह से हाथ-पांव धो कर ही गांव में प्रवेश कर रहे हैं।
गांव से निकलने वाले ग्रामीण मुंह में मास्क, हाथ में हैंड सैनिटाइजर व घर में भी शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। मुखिया मणि देवी की सार्थक पहल रंग ला रही है।
इन कोशिशों की वजह से यह गांव अभी संक्रमण से बचा हुआ है।
अब अगल-बगल के दूसरे गांव भी इस गांव से प्रेरणा लेकर ऐसे नियम बना रहे हैं।