रामगढ़: देश में कोरोना का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है। कई प्रदेशों में लॉकडाउन भी सरकार ने लगा दिया है। हालांकि अभी तक रामगढ़ जिले में कोरोना के मरीज हो की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
लेकिन जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
डीसी संदीप सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि दुकानों और पेट्रोल पंप पर सबसे अधिक लापरवाही बरती जा रही है। अगर कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए, तो मालिक को ही जुर्माना भरना पड़ेगा।
सोमवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एक बार फिर बाइक सवारों को पुलिस वालों के द्वारा रोका गया। उन्हें हेलमेट और मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी।
एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया।
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना जरूरी है।
इसके साथ ही दो गज शारीरिक दूरी बरकरार रखना है। इन सबके लिए लोगों को एक बार फिर से जागरूक किया जाना है।
अगर लोग नहीं मानेंगे तो जल्द ही यहां भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
इसके बाद स्थिति भी काफी भयावह हो सकती है। बिना हेलमेट और मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों को जुर्माना भी लगाया गया है।
बिना मास्क पहने नजर आए कर्मचारी तो मालिक को लगेगा जुर्माना : डीसी
डीसी ने बताया कि दुकानों और पेट्रोल पंप में अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। वहां ना तो ग्राहकों के द्वारा दो गज शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है, और ना ही दुकान के कर्मचारी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं।
यही हालत पेट्रोल पंप पर भी है।
सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को नोटिस भेजा जा चुका है। जांच के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान के कर्मचारी बिना मास्क के पाए गए तो मालिक को ही जुर्माना लगाया जाएगा।