धनबाद: Jharkhand covid झारखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में बच्चे आने लगे हैं। जी हां, धनबाद के राजगंज की सात साल की एक बच्ची और सीआइएसएफ जवान का एक तीन साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
दोनों बच्चों को SNMMCH पीजी बिल्डिंग कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पहली बार इतनी कम उम्र के बच्चे हुए भर्ती
इस संबंध में पदाधिकारी है कि अब तक करीब हज़ार से ऊपर मरीज भर्ती हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इतनी कम उम्र के बच्चे भर्ती हुए हैं।
फिलहाल राहत की बात यह है कि बच्चे एसिंप्टोमेटिक हैं। इसलिए उन्हें केवल देखभाल की जरूरत है।
बताते चलें कि गुरुवार को जिले में कोरोना से संक्रमित छह लोग मिले। इसमें कुसुम विहार, शास्त्री नगर, पुटकी, मूनीडीह, सिंदरी और एक अन्य जगह के लोग शामिल हैं।
सभी को COVID-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गुरुवार को 8 लोगों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। सभी को अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
तेलगांना से लौटा है CISF जवान का परिवार
बताया गया कि राजगंज की बच्ची की तबीयत खराब थी। 4 जुलाई को परिजन उसे लेकर SNMMCH के पेडियाट्रिक विभाग के ओपीडी में आए थे। वहां मां और बेटी की कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया था।
सैंपल की जांच ट्रूनेट से की गई। जांच में मां और बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं, एक सीआईएसएफ जवान अपने बच्चे और परिवार के साथ छुट्टी में तेलगांना गया था।
हाल ही में सपरिवार लौटा है। विभाग के नियमानुसार सात दिनों तक क्वारंटीन रहने के बाद ड्यूटी जॉइन करने से पहले कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।
बता दें कि माता-पिता बच्ची का ओपीडी में सिर दर्द का इलाज कराने पहुंची थी। जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
इसके बाद बच्चे के मां और पिता का भी टेस्ट कराया गया था।
हालांकि उसकी मां और पिता निगेटिव मिले हैं। बच्चों की डॉक्टरों ने निगरानी शुरू कर दी है।
बच्चों को देखने के लिए उनकी माताओं को भी कोविड सेंटर में रखा गया है। बच्चे कैसे संक्रमित हुए, इसकी जांच की जा रही है।