दुमका: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन बुधवार को पुराना समाहरणालय में सचिव शंभु मोहली की अध्यक्षता में दिया गया।
पार्टी ने धरना के पश्चात रैली निकालकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में हीरालाल मोहली, राम मोहली, दिनेश डोम, श्रीपत कुंवर, शिवलाल टुडू, निमाई मंडल आदि उपस्थित थे।