न्यूज़ अरोमा रांची: भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि किसान विरोधी कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड में 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर उपवास और 5 जनवरी से 15 जनवरी तक किसान जागरण अभियान चलाया जाएगा।
यह निर्णय भाकपा झारखंड राज्य परिषद की बैठक में लिया गया।
मेहता ने बताया कि मंगलवार को भाकपा झारखंड राज्य परिषद की बैठक वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूरज पत सिंह की अध्यक्षता में राज्य कार्यालय रांची में हुई।
बैठक में लॉकडाउन से लेकर अब तक कार्य रिपोर्ट भाकपा झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने पेश किया, जो संपुष्टि की गई।
मेहता ने पार्टी के एजेंडा कार्यक्रमों को रखते हुए केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राज्य भर में आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को 9 बजे से शाम 5:00 बजे तक सभी जिलों में पार्टी के सभी अनुषांगिक इकाइयां अपने झंडे बैनर के साथ उपवास करेंगे।
केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून को निरस्त करने की मांग करेंगे।
26 दिसंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों में ,पार्टी कार्यालयों में झंडा फहराएंगे।
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को त्योहार के रूप में मनाते हुए गोष्ठी सेमिनार वगैरह का आयोजन करेंगे।
5 जनवरी से 15 जनवरी तक राज्य के सभी जिलों में किसान जन जागरण अभियान जत्था निकाला जायेगा।
इसमें राज्य के सभी नेतृत्व के साथी उस जत्थे के नेतृत्व में गांव-गांव में छोटी बड़ी सभाएं करेंगे।