न्यूज़ अरोमा गोड्डा: ललमटिया से फररक्का के लिए कोयला लेकर जा रही एनटीपीसी की रेलवे रैक के 23 बेगन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार को बचाव दल द्वारा क्षतिग्रस्त बेगन को हटाने और ट्रेक मररमती का कार्य शुरू कर दिया गया है।
घटनास्थल पर जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार, डॉ चौधरी और सुशांतो दास के निर्देशन में एक्सपर्ट टीम हाइड्रोलिक की सहायता से सामने की बेगन को हटाने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पथरा तक क्रेन आ चुकी है सामने की ट्रेक ठीक होने के बाद मरम्मत का काम तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को करीब 1 बजे किलोमीटर संख्या- 61 के निकट तलबड़िया रेलवे ब्रिज के पास एमजीआर ट्रेन की 23 बोगी पलट गई थी।
एमजीआर सूत्रों की माने तो दुर्घटना ट्रैक रखरखाव मे लगी ठेका कंपनी के लापरवाही का नतीजा है।
दुर्घटना के बाबत बताया जाता है कि रेल रैक शुक्रवार को करिब 12 बजे ईसीएल परियोजना के लोडिंग पॉइंट से कोयला लेकर किलोमीटर संख्या 61 को पार कर रही थी कि तेज कंपन के साथ इंजन और एक बेगन को छोड़ पीछे की 23 बोगी ट्रेक से उतरती चली गई। घटना में 23 बोगी आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी।
घटना में ड्राइवर रामनारायण गार्ड नंदकिशोर पंडित सहित लोको पायलट और सीआईएसएफ के सुरक्षबल के जवान बाल बाल बच गए।
एमजीआर सूत्रों की माने तो जिस जगह दुर्घटना घटित हुई है वहां सुबह से ही मेंटेनेंस टीम बगैर किसी ब्लॉक के कार्य कर रही थी।
कई जगह फीस फ्लेट खुला छोड़ मेंटेनेंस टीम बगल मे लंच के लिए गई हुई थी।
इसी बीच रैक गुजरी और दुर्घटना हो गया। एनटीपीसी के महाप्रबंधक जी के जेना ने उम्मीद जताया है कि ट्रेक मरम्मती का कार्य पांच छः दिनों में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने घटना के जांच के आदेश दे दिए है।