पलामू: ऐसा भाई किस काम का जो अपनी बहन की जिंदगी को ही तबाह करने पर तुल जाए।
पलामू (Palamu) के हुसैनाबाद से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे भाई की दुष्ट हरकत से बहन की शादी में बाधा उत्पन्न (Yield) हो गई है।
इतना ही नहीं, इस भाई ने अपने होने वाले जीजा को जान से मारने की भी धमकी दी है। इससे दोनों घरों के लोग चिंतित हैं और इसे लेकर लड़की की मां ने हुसैनाबाद थाने में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना प्रभारी (Station Incharge) जगन्नाथ धान ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी मुन्ना पाल लड़की का फुफेरा भाई है।
10 मई को निर्धारित है शादी
जानकारी के अनुसार, 4 साल पहले की बात है, जब इस सिरफिरे ने अपनी फुफेरी बहन की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया था।
और उस समय का अब फोटो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल कर दिया है। उस समय इस घटना के बाद सगे संबंधियों ने इस बात को नादानी समझकर सुलझा दिया था।
अब लड़की का रिश्ता तय हो चुका है। 10 मई 2023 को शादी है।