Stolen Motorcycle Recovered from Railway Station : CCTV फुटेज के आधार पर मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की गयी बाइक समेत पूर्व में Railway Station से चोरी की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद की।
क्या है मामला:
बताते चलें कि 6 फरवरी को धोबी मुहल्ला के Abhishek Kumar के घर के दरवाजे के पास खड़ी की गयी बाइक (JH03 G8 7061) छह फरवरी को चोरी हो गयी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने CCTV Footage के आधार पर दो आरोपितों की पहचान करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान पहाड़ी मुहल्ला के 19 वर्षीय फारूख अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी एवं साईं मुहल्ला निवासी 29 वर्षीय मो. जीशान पिता नसीम साह के रूप में हुई है।
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी Inspector देवव्रत पोद्दार ने बताया कि छह फरवरी को बाइक चोरी की घटना के बाद अनुसंधान के क्रम में CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक एवं चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चोरी में इस्तेमाल बाइक रेलवे स्टेशन परिसर से चोरी की गयी थी।
कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि कालिका राम, टोओपी वन प्रभारी रूद्रानंद सरस, जवान राकेश कुमार सिंह, संतन कुमार मेहता, रोहित कुमार, नन्दलाल पटेल और सहायक आरक्षी प्रफूल्ल कुमार सिंह शामिल थें।