Chatra : चतरा और Latehar के सीमांत जंगल में रविवार को एक व्यक्ति का अपहरण के बाद धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
सूचना मिलते ही चतरा SP Vikash Pandey दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुवा गांव निवासी Vishnu Shaw के रूप में की गई है। अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे विष्णु का चार-पांच नकाबपोश और हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह स्थल टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से सटा क्षेत्र है। सूचना मिलते ही टंडवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल का शव को Postmartem के लिए भेज दिया। एसपी के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी कर Search अभियान चलाया जा रहा है।
आसपास के लोगों ने बताया कि इस हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ है। पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या की गई है। एसपी विकास पांडे, चतरा SDPO Sandeep Suman और टंडवा SDPO Prabhat Ranjan बरवार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।