झारखंड में 12 हजार रुपए के लिए नागेंद्र को पूरी रात घुमाते रहे अपराधी

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के कर्मचारी नागेंद्र साहू को 12000 के लिए पूरी रात एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक घुमाया गया था।

इस बात का खुलासा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी अमन झा, शोएब और गोलू से पूछताछ के बाद की।

पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि तीनों अपराधियों ने जब लूट की योजना बनाई तो हथियार के साथ पतरातू भुरकुंडा मुख्य मार्ग पर घात लगाकर बैठ गए।

दो अप्रैल की रात साढे दस बजे हेसालोंग निवासी नागेंद्र साहू जेएसपीएल प्लांट से काम कर घर लौट रहे थे।

तीनों अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोका और लूटपाट शुरू कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

नागेंद्र के पास से अपराधियों को तब मात्र 1000 मिला। इसके बाद उन्होंने उनका एटीएम और मोबाइल छीन लिया।

अपराधियों के द्वारा नागेंद्र को अगवा कर रामगढ़ लाया गया।

इसके बाद मेन रोड स्थित एटीएम से पैसा निकालने को कहा गया। उस वक्त भी अपराधियों की किस्मत खराब रही।

एटीएम से 2000 रुपए ही निकले। इसके बाद अपराधियों ने नागेंद्र को नई सराय चौक के एटीएम से पैसे निकालने को कहा। वहां से 10000 निकाले गए।

इसके बाद अपराधियों ने नागेंद्र को उनका सिम लौटा दिया। साथ ही उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए।

नरेंद्र साहू किसी तरीके से सुबह तीन बजे अपने घर पहुंचे। वहां उन्हें दोबारा मैसेज आया कि उनके एटीएम से 20000 की निकासी की गई है।

Share This Article