8 year old girl raped:पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के सरंडियापोस गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 21 अप्रैल की शाम एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में 30 वर्षीय स्थानीय युवक सीताराम गिलुवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना के अनुसार, पीड़िता सोमवार शाम को अपने गांव के नजदीक आम बगान में आम तोड़ने गई थी। इसी दौरान सीताराम गिलुवा ने बच्ची को अकेला देखकर उसे पास की झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया।
बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचाया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और तुरंत सोनुआ पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को हिरासत में लिया।
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को पुलिस ने सीताराम गिलुवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 65(2) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 4/8 के तहत मामला दर्ज किया (सोनुआ थाना कांड संख्या 13/25)। इसके बाद आरोपी को चाईबासा जेल भेज दिया गया।