Cases of assault: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में डायन बताकर मारपीट करने का मामला (Cases of Assault) सामने आया है। मारपीट के बाद गांव में पंचायती कर पीड़िता व पीड़िता को संरक्षण देने वाले को 2.5 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया।
इतना ही नहीं महिला को गांव से बाहर भी कर दिया गया। यह मामला पिछले 15 दिसंबर का बताया जाता है। इस मामले में थाना क्षेत्र की गोगाजोर निवासी ठाकुर मोहली ने गांव के ही सात नामजद व 10 से 15 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध डायन (Witch) बताकर मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता को बचाने पहुंचे लोगों को भी पीटा
ठाकुर मोहाली के लिखित आवेदन पर गांव के ही कुछ महिला पुरुष व आकर 15 को डायन बताकर मारपीट किया। गांव के ही शिव पूजन सोरेन, फागु सोरेन, एलम सोरेन, फुलीन मरांडी, सावित्री बेसरा, बहामनी मुर्मू, मर्शिला मुर्मू सहित अन्य लोगों ने डायन का कर मारपीट किया।
पीड़िता को बचाने पहुंचे लोगों को भी पीटा। गोगाजोर की 50 वर्षीय महिला ठाकुर मोहली ने बताया कि मैं प्रतिदिन पूजा पाठ करती हूं। पूजा को देखकर गांव वालों का कहना है कि हम लोगों के हित के लिए नहीं यह डायन बनने के लिए पूजा पाठ करती है। पुलिस मामले छानबीन में जुटी है।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है इस मामले में वादी ठाकुर मोहली (Thakur Mohali) के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 82/24 दर्ज किया गया है।