लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के मत्स्य विभाग कार्यालय के पास मंगलवार की शाम करीब सात बजे शिवदेनी साहू (40) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शिवदेनी मूल रूप से भंडरा प्रखंड का रहनेवाला है। नदिया बस्ती में तीन-चार साल से रह कर गोलगप्पे बेचकर गुजर-बसर करता है।
मछली विभाग के तालाब के पास ठेला लेकर घर लौटते समय पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी।
पुलिस मामले की पडताल कर रही है। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।