हिनू में मारपीट कर ऑटो चालक से पांच हजार व मोबाइल की लूट

News Update
0 Min Read

Loot Case: हटिया निवासी ऑटो चालक छोटे मांझी से अपराधियों ने हिनू में मारपीट (Beating) की। इस दौरान उनसे पांच हजार लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार की है।

इस संबंध में छोटे मांझी ने जगन्नाथपुर थाने (Jagannathpur police station) में अंकित कुमार, सूरज, करण समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। छोटे मांझी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपना ऑटो निकाला था।

Share This Article