पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के देवी नगर पंचायत (Devi Nagar Panchayat) के कोटलपोखर गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी।
इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। मृतकों की शिनाख्त पत्नी पंसूरी टूडू और पति सीपीए सोरेन के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को महेशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि आपसी विवाद में पहले पति ने पत्नी की हल से मारकर हत्या कर दिया।
इसके बाद खुद अमरूद के पेड़ में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।