सिमडेगा: बानो प्रखंड के महाबुआंग थाना क्षेत्र के महबुआंग बाजार में हब्बा डब्बा खेलाते हुए एक व्यक्ति को महाबुआंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महाबुआंग थाना प्रभारी जीतेश कुमार से बताया कि बुधवार को लगने वाली सप्ताहिक हाट बाजार में हब्बा डब्बा जुआ खेल होने की सूचना मिली थी।
इसी के आलोक में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर महाबुआंग में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छापेमारी किया गया।
इस दौरान हब्बा डब्बा खेलाने वाले महाबुआंग जामटोली निवासी मेटंगु बड़ाईक को गिरफ्तार किया गया।
हब्बा डब्बा खेलाने में उपयुक्त सामग्री को भी जब्त कर लिया गया।