Ranchi Crime News : जगन्नाथपुर इलाके से अपराधियों ने एक नाबालिग का अपहरण कर लिया है। इस मामले में नाबालिग बच्ची के घरवालों के बयान पर Jagannathpur थाने में केस हुआ है। नाबालिग के घरवालों ने पुलिस को बताया कि बच्ची 29 जनवरी को Tution पढ़ने के लिए घर से निकली थी।
दोपहर साढ़े तीन बजे सफेद रंग की Car में सवार होकर अपराधी पहुंचे और बेटी को उठाकर ले गए। नाबालिग की मां के Mobile पर अपराधियों ने फोन किया और कहा कि उसकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी। जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर को पुलिस को दिया गया है।
जिसने फोन किया था उसका नाम Vicky Kumar है जो कि सेल City में रहता है। घरवालों ने नाबालिग को काफी खोजा लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि Case कर दिया गया है। घटना स्थल पर लगे CCTV का फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस को जो नंबर मिला है उसका Location और Call Detail निकाला जा रहा है।
विक्की नाम का लड़का कौन है, इसकी जानकारी ली जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। वहीं एक अन्य मामले में Namkum थाना में आकाश महली के खिलाफ नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में केस हुआ है। घरवालों ने बताया कि आरोपित एक School Bus का चालक है। वह लगातार बेटी के साथ बातचीत करता था।
बेटी दुकान से सामान लेने गई थी तभी आरोपित बेटी के पास पहुंच गया और उसे अपने साथ लेकर चला गया। नामकुम पुलिस का कहना है कि केस कर दिया गया है। आरोपित का मोबाइल नंबर मिला है। उसका Detail निकाला जा रहा है। नाबालिग एक बार और घर से निकल गई थी लेकिन कुछ दिनों के बाद वह खुद वापस आ गई थी।