जमशेदपुर में आर्मी अफसर बनकर बुजुर्ग को जाल में फंसाया, ठगे 93 हजार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी निवासी 63 वर्षीय शख्स को साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने खुद को आर्मी का अफसर बताकर जाल में फंसाया और उनके खाते से 93 हजार की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने बुधवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि सोनारी के रहने वाले वृद्ध ने ओएलएक्स (OLX) पर अपने मकान को किराए में लगाने के लिए एक विज्ञापन डाला था।

वह पीड़ित को इंस्ट्रक्शन देता रहा

29 मई को उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का अफसर बताया और कहा कि वह मकान को किराए पर लेना चाहता है और इसके लिए वह एडवांस पेमेंट भी करेगा।

30 मई को संबंधित व्यक्ति ने फिर से फोन किया और गूगल पे और बैंक (Google Pay And Bank) से संबंधित सारी जानकारी मांगी। उसने व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा।

इसी बीच वह पीड़ित को इंस्ट्रक्शन देता रहा। थोड़ी देर बाद वृद्ध के खाते से चार बार में कुल 93 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article