खूंटी में अपराधियों ने गमछे से गला घोंटकर की युवक की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जिला मुख्यालय के बेलाहाथी पुल के पास अपराधियों ने मोहित सिंह (Mohit Singh) (30) की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

सोमवार सुबह कुछ लोगों की नजर पुल के पास शव पर पड़ी, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

मोहित सिंह के साथ भंडरा साप्ताहिक हाट गये उसके पड़ोसी गंधर्व सिंह ने बताया कि वे दोनों रविवार को भंडरा हाट गये थे।

उसके पास बीस हजार रुपये थे

जब मोहित हाट में हब्बा-डब्बा खेलने लगा, तो मोहित को छोड़कर गंधर्व घर आ गया। गंधर्व के अनुसार कुछ दिन पहले ही मोहित ने अपनी जमीन को बेचने के लिए एग्रीमेंट किया था।

हाट जाते समय भी उसके पास बीस हजार रुपये थे। वह पैसा भी मोहित के पास नहीं मिला। इसलिए आशंका व्यक्त की जाती है कि रुपये लूटने के लिए ही संभवत: मोहित की हत्या की गयी हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस मामने की जांच कर रही है।

Share This Article