रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के डेला टोली में शनिवार की रात एक नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (Girl Murder) कर दी गई। जानकारी के अनुसार प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर दी है।
ओपी प्रभारी चिंटू कुमार ने रविवार को बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। लड़का (प्रेमी) को लग रहा था कि (Girlfriend cheated in Love) लड़की (प्रेमिका) धोखा दे रही है।
इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। युवक ने टांगी से अपने ही घर में नाबालिग पर वार किया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
आरोपी प्रशांत तिर्की को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग पंडरा के राधा नगर में रहती थी। वह मूल रूप से गुमला की रहने वाली है।
अब तक नाबालिग के परिजन सामने नहीं आए हैं।