रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में भाई बहन के रिश्ते को तार तार करने वाली एक शर्मनाक मामला सामने आया है।
समाज को लज्जित करने वाली इस घटना में ममेरी बहन से फुफेरे भाई ने रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है।
दुष्कर्म की इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 43 वर्षीय आरोपी लखींद्र महली को उसी के घर से दबोचा गया है। आरोपी लखीन्द्र शादीशुदा है।
युवती की मेडिकल जांच करा ली गई
थानेदार महेन्द्र करमाली ने बताया कि थाना क्षेत्र की युवती के साथ उसके घर के सामने रह रहा उसका फुफेरा भाई लखीन्द्र महली शनिवार को उसके घर पहुंचा और अकेली देखकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने धमकी दी कि यदि इस संबंध में किसी से कुछ भी कहा तो वह उसे जान से मार देगा। परिजनों के आने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। थानेदार ने बताया कि युवती की मेडिकल जांच करा ली गई है।