JJMP Naxalites surrender : लातेहार SP Kumar Gaurav के समक्ष मंगलवार को नक्सली संगठन JJMP के दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों नक्सली Latehar जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत होसीर गांव के रहने वाले हैं।
लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिन्हें SP कुमार गौरव और CRPF के कमांडेंट यादराम बुनकर ने माला पहना कर स्वागत किया।
सरकार की आत्मसमर्पण नीति का असर
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार के आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्य धारा में लौटने का निर्णय लिया।
CRPF और पुलिस से किया संपर्क
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा किए जा रही लगातार कार्रवाई से नक्सली काफी कमजोर हुए हैं। इसी क्रम में दोनों नक्सलियों ने CRPF और छिपादोहर थाना प्रभारी Dheeraj Kumar से संपर्क कर आत्म समर्पण करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अधिकारियों के द्वारा की जानकारी दी गई। मंगलवार को दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर थे कई दर्ज मामले
SP ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों के खिलाफ हिंसा के मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि Papu Sahu पर तीन उग्रवादी हिंसा के मामले दर्ज हैं। जबकि Chandan Sahu पर एक मामला दर्ज है।