गुमला: जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया डैम के पास बदमाशों ने एक 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना की वजह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
डैम के पास फेंके गए आधार कार्ड के अनुसार मृत युवक की शिनाख्त अनुज कुमार यादव ग्राम हेहेगड़ा छिपादोहर जिला लातेहार के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृत युवक के पिता राम बिहारी महतो व मामा को गुड्डू यादव ने बताया कि अनुज अपने तीन दोस्तों के साथ रविवार की सुबह घर से निकला था।
वह अपनी प्रेमिका से मिलने सेहल बरटोली गांव बाइक से गया था। इसके बाद अनुज घर वापस नहीं लौटा।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कुछ स्थानीय लोग डैम में मछली मारने गए थे।
तभी इन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जब ये लोग आवाज की दिशा की ओर गए हैं तो देखा कि जमीन पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है और उसके सिर से खून निकल रहा है।
घटनास्थल के पास मृतक का पर्स, आधार कार्ड, कुछ रुपए व कागजात बिखरे पड़े मिले।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को दी।
कुछ देर बाद ही घटना की सूचना पाकर घागरा पुलिस भी वहां पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वर्ष कागजात आदि को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मिला पर्स और आधार कार्ड
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के द्वारा युवक के पर्स को निकालकर डैम के तरफ फेंक दिया गया था।
जहां पर एक आधार कार्ड कुछ नगद पैसे व कुछ कागजात भी बिखरे पड़े थे।
आधार कार्ड में अनुज कुमार यादव लातेहार जिले के छिपादोहर स्थित हेहेगड़ा का पता दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि मृतक का ही आधार कार्ड और पर्स है।