Accident in Chuttupalu Valley: रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चुट्टूपालू घाटी में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार टैंकर से टकरा गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की मुख्य वजह One Way Traffic के दौरान जाम और तेज रफ्तार बताई जा रही है।
घटना का विवरण
ट्रक पलटने से लगा जाम: शुक्रवार रात चाईबासा से दिल्ली पाइप लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया, जिससे पूरे घाटी क्षेत्र में जाम लग गया।
वन-वे ट्रैफिक से बहाल किया गया आवागमन: पुलिस ने हजारीबाग-रांची लेन पर वन-वे ट्रैफिक शुरू करवाया ताकि यातायात जारी रखा जा सके।
कार और टैंकर की भिड़ंत: जाम के दौरान एक कार आगे चल रहे टैंकर से जा टकराई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक का बयान: ट्रक चालक श्रद्धा ने बताया कि घाटी में वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर पाइप बिखर गए।
पुलिस जांच जारी: रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है और यातायात को सामान्य करने के लिए बचाव दल को लगाया गया है।
यह दुर्घटना एक बार फिर चुट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े कर रही है, जहां अक्सर तेज रफ्तार और वन-वे ट्रैफिक के कारण हादसे होते हैं।