Fight During Immersion : गिरिडीह में गावां हरिजन टोला में सरस्वती प्रतिम विसर्जन के दौरान मारपीट मामले में करीब तीन दर्जन नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हरिजन टोला निवासी सुनील तुरी ने थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान वे लोग नाचते-गाते जा रहे थे। तभी किसी ने मुखिया के पुत्र आयुष कुमार को अबीर लगा दिया।
इसी बात पर मुखिया पुत्र ने भद्दी- भद्दी गालियां देने लगा। दर्जनों को संख्या में पहुंचे लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लोहे की राड से मारपीट कर 5-6 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कई अन्य को भी चोटें आई हैं।