साहिबगंज : अपराधियों ने रविवार को को शहर में 20 घंटे के भीतर 3 कांडों को अंजाम दिया।
एक जगह 27 राउंड फायरिंग (Firing) की। एक महिला की मौत हो गई। 3 लोग घायल हो गए।
इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी है। तीनों वारदात रविवार सुबह 8 बजे से रात डेढ़ बजे के बीच हुई।
पहले से घर में छुपे अपराधियों ने की फायरिंग
ताजा वारदात शहर के स्टेडियम रोड (Stadium Road) स्थित नए बसे भवानंद कॉलोनी की है।
शादी समारोह से रात करीब डेढ़ बजे घर लौटे दंपती पर घर के अंदर पहले से छुपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस वारदात में महिला मिली सिंह (37) की मौके पर मौत हो गई। मिली को 3 गोली लगी है।
उनके पति पप्पू यादव को 8 गोली लगी है। सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल (Bhagalpur Mayaganj Hospital) ले जाया गया है।
फॉरेंसिक जांच टीम (Forensic Investigation Team) ने मौका ए वारदात का मुआयना कर फिंगर प्रिंट (Finger Print) आदि इकट्ठा कर चुकी है।
बाइक रखने को लेकर विवाद
दूसरी वारदात शहर के कॉलेज रोड पर हुई। बाइक रखने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने 9 राउंड फायरिंग कर दी।
इस घटना में एकरा कॉलोनी के असगर अंसारी व कुलीपाड़ा दहिया टोला के साहेब कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इन दोनों वारदात से पहले सुबह चानन में भाई-भाई के विवाद में 7 राउंड गोली चली। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।