मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेश सिंह चौक पर बुधवार की रात अपराधियों ने अधिवक्ता दिलीप तिवारी गोली मार दी।
गोली लगने से घायल अधिवक्ता तिवारी को मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी के विजयशंकर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि एक कार व एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जिन्होंने गोली चलाई। घायल अधिवक्ता से बातकर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इधर, ज़िला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने एसपी से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।