रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने धनबाद में जज की हत्या को लेकर राज्य के पुलिस तंत्र पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़ा किया है।
उन्होंने शुक्रवार को राज्य सरकार से साफ-साफ कहा कि झारखंड में जज उत्तम आनंद की हत्या, हमारे कमज़ोर पड़ रहे पुलिसिया तंत्र को उजागर कर रही है।
अपराधी लगातार पुलिस की कमियों का फ़ायदा उठाकर संगठित तौर पर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वक़्त आ गया है कि बेलगाम हो चुके लोगों पर नकेल कसा जाए और दोषियों पर सख़्त कार्यवाई हो।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये अकेला मामला नहीं है। इससे पहले अधिवक्ता मनोज झा की हत्या कर दी गई थी, जो पूरी तरह नहीं सुलझ पाई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध है कि पुलिस अधिकारियों को समय रहते क़ानून व्यवस्था पर सख़्त होने के लिए बाध्य करें।