जमशेदपुर : सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने ऐन वक्त पर वैसे दो अपराधियों को दबोच लिया, जो मर्डर का प्लान बना रहे थे।
बताया जाता है कि जेल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आजादनगर के अपराधी वारिस बच्चा के मर्डर (Murder) का प्लान था। दोनों स्कूटी पर सवार थे और NH-33 से हथियार लेकर कपाली में वारिस को मारने जा रहे थे।
वारिस बावनगोड़ा का है। कपाली जाने वाला था। पुलिस में सलमान उर्फ जम्मू बच्चा और मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्तौल के अलावा दो जिंदा गोली, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। सलमान के खिलाफ पहले से ही आजादनगर में दो और मानगो में थाने में एक मामला दर्ज है।
पिस्तौल के अलावा दो जिंदा गोली मिली
पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि जब वह जेल में बंद था, तब जेल के भीतर ही वारिस बच्चा के साथ मारपीट हुई थी।
इसके बाद से ही सलमान अपने स्तर से वारिस की ताक में रह रहा था। वारिस बच्चा को रास्ते से हटाने के लिए जमालपुर से एक देसी पिस्तौल खरीदी थी।