पलामू उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: DC Anjaneyulu Dodde शनिवार को हरिहरगंज पहुंचे। वे यहां हरिहरगंज वासियों की समस्याओं से रूबरू हुए।

DC ने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके यहां आपके शिकायतों (Complaints) का समाधान करने पहुंची है।

महिला की शिकायत पर सिटी मैनेजर को सस्पेंड करने की कही बात

जनता दरबार (Public Court) में आयी एक महिला ने सिटी मैनेजर पर आवास के संबंध में पैसे मांगे किये जाने की शिकायत की। इसपर DC ने BDO को सिटी मैनेजर की तत्काल जांच कराने एवं दोषी पाए जाने पर तुरंत सस्पेंड (Suspend) की बात कही।

इसी तरह एक जमीन के मामले में गलत किये जाने को लेकर शिकायत किया तो DC ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित (Suspend) करने की बात कही।

इसी तरह आपूर्ति से संबंधित एक शिकायत में PDS Dealer के विरुद्ध FIR दर्ज करने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article