Jharkhand : साइबर अपराधी खुद को बचाने के लिए अपना रहे नया तरीका

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: पाथरोल थानाक्षेत्र के संघरा, लेड़वा, बिल्ली, गोनेया, रूपवाद, पथरा आदि गांव के संदिग्ध साइबर अपराधियों में देवघर जिला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ।

संदिग्ध साइबर अपराधी पुलिस से बचने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें मोबाइल खो जाने की शिकायत के आवेदन देकर खुद को बचाने का उपाय निकाला हैं।

जबकि देवघर पुलिस साइबर सेल ने जिले के हर थाने से मोबाईल चोरी के शिकायतों का ब्यौरा माँगा है। बता दें की क्षेत्र में साइबर अपराधियों के घर पकड़ से मास्टर माइंड वकीलों से सलाह लेकर अपना बचाव में लगे हैं।

कथित जनप्रतिनिधि और सफेदपोश नेता थाने के बाहर चककर लगाते देखे जा रहे हैं। पाथरोल क्षेत्र में इन दिनों खाली जमीन पर हो रहे घेराबंदी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article