झारखंड : बड़े शहरों में मैसेज भेजने वाली कंपनी के कर्मचारियों से साइबर अपराधियों का संबंध, पांच गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: ताराटांड़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि वरीय पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र स्थित बढ़ाकर नदी के निकट बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों की सूचना प्राप्त हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। वहां से साइबर ठगी एवं धोखाधड़ी में संलिप्त कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं पुख्ता प्रमाण के साथ कुल 12 आपराधिक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार आरोपी में महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, सुजीत मंडल और दिलीप मंडल शामिल है।

साईबर डीएसपी ने बताया कि बड़े शहरों में मैसेज भेजने वाली कंपनी के कर्मचारियों से इन अपराधियों का संबंध बना हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके तहत हजारों लोगों को बलक मैसेज एक ही बार में पेटीएम, कोटक महिंद्रा आदि नामी कंपनियों के नाम से फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से 9 मोबाइल फोन सेट, 17 सिम कार्ड, 15 एटीएम, तीन पासबुक सहित पांच आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बरामद किया गया।

Share This Article