पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के बेरोजगार युवक से अज्ञात साइबर ठग ने सीएसपी उपलब्ध कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली है।
पीड़ित विनोद राय ने इस सिलसिले में महेशपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज मामले के मुताबिक बेरोजगार विनोद राय ने गत दिसंबर माह में सीएसपी संचालन के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन सर्च के दौरान अपना बायोडाटा अपलोड किया था।
कोई महीने भर बाद अज्ञात ठग ने खुद को बिहार के कस्टमर रिलेशन मैनेजर, सौरभ गुप्ता बताया और कहा कि वह सीएसपी प्रोवाइड करवाता है।
उसने विनोद को प्रभावित करने के लिए अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड तथा आई कार्ड भेजा। इन सब चीजों को देख उसे विश्वास हो गया कि उक्त व्यक्ति एसबीआई किओस्क बैंकिंग सीएसपी का अधिकारी है।
फिर उसके निर्देशानुसार अलग अलग अकाउंट में बतौर सिक्योरिटी एक लाख रुपये जमा करवा दिया।
लेकिन जब एक माह बीतने के बाद भी उसे सीएसपी प्रोवाइड नहीं कराया गया तो विनोद ने गत 12 फरवरी को उस व्यक्ति से दोबारा संपर्क किया तो उसने फिर से 24 हजार तीन सौ रूपए की मांग की।
तब विनोद को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने मामला दर्ज कराया।
एसडीपीओ महेशपुर नवनीत हेम्बरम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।