झारखंड के इन 8 जिलों में खुलेंगे साइबर थाना, DSP रैंक के पुलिस अधिकारी को…

साइबर फ्रॉड पर नकेल कसमे की बड़ी पहल। झारखंड (Jharkhand) के आठ जिलों में साइबर थाना (Cyber Police Station) खुलेंगे। इनमें रांची, लातेहार, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, रामगढ़, चाईबासा ओर सरायकेला-खरसावां जिला के नाम शामिल हैं।

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड पर नकेल कसमे की बड़ी पहल। झारखंड (Jharkhand) के आठ जिलों में साइबर थाना (Cyber Police Station) खुलेंगे। इनमें रांची, लातेहार, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, रामगढ़, चाईबासा ओर सरायकेला-खरसावां जिला के नाम शामिल हैं।

पहली शर्त

इन जिलों में खुलने वाले साइबर थानों को संचालित करने के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गयी है। पहली शर्त यह है कि संबंधित थाना के थाना प्रभारी जिला में मुख्यालय DSP के पद पर पदस्थापित होंगे।

दूसरी शर्त

दूसरी शर्त यह है कि जिला में उपलब्ध इंस्पेक्टर SP अनुसंधानक के रूप में पोस्टिंग करेंगे। यदि IT Act. के अंतर्गत दर्ज केस में अतिरिक्त इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की आवश्यकता होगी, तब संबंधित जिला के SP जिला में उपलब्ध सब इंस्पेक्टर को DGP की अनुमति पर कागजी प्रोन्नति देकर पोस्टिंग देंगे। इस प्रोन्नति के लिए कोई वित्तीय लाभ नहीं दिया जायेगा।

तीसरी शर्त

तीसरी शर्त यह है कि संबंधित जिला के SP जिला में उपलब्ध SI और ASI को अनुसंधान में सहयोग करने के वास्ते साइबर थाने में पोस्टिंग करेंगे।

Share This Article