रांची: रांची जिला साइबर सेल ने जालसाजी कर अवैध तरीके से 60 हजार की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम सिराज अंसारी है। वह देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसिम्मी गांव का रहने वाला है।
सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 27 अगस्त को बरियातू के हेरिटेज कॉम्प्लेक्स निवासी राकेश अग्रवाल ने बरियातू थाने में आईटी एक्ट के तहत जालसाजी कर अवैध तरीके से 60 हजार रुपये का साइबर ठगी कर लेने के आरोप में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले में प्रयुक्त किए गए मोबाइल में लगे सिम के आधार पर सिराज अंसारी का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारइसके बाद रांची जिला साइबर सेल के दिशा-निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल और मारगोमुंडा थाना के सहयोग से मोबाइल में लगे सिम के आधार पर सिराज को देवघर के मारगोमुंडा थाना स्थित बनसिम्मी गांव से गिरफ्तार किया गया।
सिटी एसपी ने बताया कि सिराज अंसारी के खिलाफ डोरंडा में भी आईटी एक्ट के तहत पूर्व से मामला दर्ज है।