रांची डोरंडा में महिला के खाते से बिना OTP लिये साइबर अपराधियों ने उड़ाए 1.20 लाख

Digital News
1 Min Read

रांची: साइबर अपराधी ने डोरंडा मनीटोला की रहने वाली सैयदा खातून से बिना ओटीपी लिये साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.20 लाख की निकासी कर ली।

सैयदा को इस बात की जानतारी तब हुई, जब उनके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया।

घटना 13 से 15 सितंबर के बीच की है। इस संबंध में सैयदा ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि अब साइबर अपराधी बिना ओटीपी लिये खाते में सेंध मारकर राशि की अवैध निकासी कर रहे हैं।

मनीटोला नेजाम नगर की रहने वाली सैयदा ने पुलिस को बताया कि उनका खाता धुर्वा केनरा बैंक में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

13 को 20 हजार, 14 को 60 हजार और 15 सितंबर को 40 हजार की निकासी हुई।

राशि निकासी से पहले न तो उनसे कोई ओटीपी लिया गया और न ही राशि का कोई ट्रांजेक्शन ही किया गया है।

बैंक से मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें राशि निकासी की जानकारी मिली।

इसके बाद उन्होंने बैंक में फोन कर एटीएम को ब्लॉक करवाया।

Share This Article