Jharkhand Dak Mitra Service : राज्य की डिजिटल पंचायतों (Digital Panchayats) में CSC केंद्रों द्वारा डाक मित्र सेवाएं भी मिलनी शुरू हो गयी हैं। फिलहाल पहले फेज में इसे ISO परियोजना के लिए चिन्हित पंचायतों में लागू किया गया है।
धीरे धीरे बाकी सभी पंचायतों में भी डाक विभाग की सेवाएं मिलने लगेंगी, जिन 30 चयनित ग्राम पंचायतों में अभी (पहले फेज में) डाक सेवाएं शुरू की गई हैं, उनमें डाक विभाग के स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा CSC के जरिये मिलने लगी हैं।
अपने ही पंचायतों में कई तरह की सेवाएं मिलने लगेंगी
इससे अब ग्रामीणों को अपनी पंचायतों के जरिये ही डाक सेवाएं मिलने लगी हैं और शहरों की ओर दौडने के झंझट से छुटकारा मिलने भी लगा है।
उल्लेखनीय है कि Digital Panchayat Scheme के तहत पंचायत भवनों में स्थित CSC सेंटर के जरिये विभिन्न तरह की सुविधाओं को ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने का काम शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को अपने ही पंचायतों में कई तरह की सेवाएं मिलने लगेंगी।