झारखंड में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी!, रोजगार मेला में 1426 पदों पर होगी बहाली, 22 दिसंबर को…

विभाग ने कहा है कि योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नियोजनालय में की आकर निबंधन करा सकते हैं। भर्ती कैंप के दिन सभी प्रमाण पत्र लेकर आना होगा

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Good News For Unemployed: बेरोजगारों के लिए खुशखबर। रांची नियोजनालय में 22 दिसंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला (Dattopant Thengadi Employment Fair) लगेगा।

इस संबंध में श्रम विभाग की ओर से बताया गया है कि विभिन्न कंपनियों द्वारा 1426 पदों पर बहाली की जाएगी। दिन के 10 बजे से चार बजे तक रोजगार मेला लगेगा।

नन मेट्रिक से लेकर पीजी तक के बेरोजगारों को मिलेगा औसत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नन मेट्रिक से लेकर पीजी- एमबीए तक के लिए भर्ती कैप नन मैट्रिक से लेकर स्नातक, पीजी, MBA तक के अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां हैं, 16 कंपनियों द्वारा इन रिक्तियों पर बहाली की जायेगी। प्रमुख रूप से मेदांता अस्पताल, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल, मंजुला इंटरप्राइजेज, कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेस, मुंबई स्मालियन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन लिमिटेड, फैब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी, एलआइसी इंडिया, कर्नाटक टाइम टेक्नोप्लॉस्ट इंडिया, प्रनायमिनन मिनरल, रेडिसन ब्लू होटल, राज अस्पताल व द वैक्सपॉल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि कंपनियां मेले में शामिल होगी।

अपने प्रमाण पत्रों के साथ रजिस्ट्रेशन कराएं बेरोजगार

विभाग ने कहा है कि योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नियोजनालय में की आकर निबंधन करा सकते हैं। भर्ती कैंप के दिन सभी प्रमाण पत्र (certificate) लेकर आना होगा।

झारखंड में स्थित निजी कंपनियां स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की राज्य सरकार की शर्त मानेगी। इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को अंचलाधिकारी स्तर का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article