DSPMU में मनेगा झारखंड दिवस समारोह, विभिन्न राज्यों के 12 सांस्कृतिक दल…

कार्यक्रम में राज्यपाल CP राधाकृष्णन, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD डॉ बी वीरा रेड्डी और DSPMU के कुलपति  भी विशेष तौर पर शामिल होंगे।

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi DSPMU  Jharkhand Day Celebration : राष्ट्रीय एकात्मता के लिए कार्यरत संस्था भारत भारती और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (Bharat Bharti and DSPMU) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को DSPMU प्रेक्षागृह में झारखंड दिवस समारोह (Jharkhand Day Celebration) मनाया जाएगा। इसमें रांची में रहने वाले विभिन्न राज्यों के लोगों के 12 सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी।

प्रो तपन कुमार शांडिल्य विशेष तौर पर शामिल होंगे

कार्यक्रम में राज्यपाल CP राधाकृष्णन, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD डॉ बी वीरा रेड्डी और DSPMU के कुलपति  भी विशेष तौर पर शामिल होंगे।

 

भारत भारती के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय पत्राले ने बताया कि भारत का प्रत्येक प्रमुख शहर आज भारत का लघु स्वरूप बनकर उभर रहा है।

एक शहर में रहने वाले विभिन्न भाषा भाषी लोगों में स्नेहबंध विकसित हो, मैत्री भाव जागृत हो, विविध उत्सव, त्योहार, नृत्य, कला, परंपरा आदि के माध्यम से अभिव्यक्त होने वाली संस्कृति के इस पुण्य प्रवाह की अनुभूति सभी नागरिक करें, इसी उद्देश्य से यह संस्था कार्यरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि एक ही शहर में रहने वाले विविध प्रांतों के विभिन्न समाज के लोग एकत्रित होकर लघु भारत की संकल्पना साकार (Concept Realized) करें, आपसी सामंजस्य के उजाले से संकुचित प्रादेशिकता का कुहासा दूर हो, जन-जन एक दूसरे से जुड़े, देश की मिट्टी के साथ जुड़ाव हो और जन-जन में भारत भक्ति भाव जागृत हो, यही ध्येय भारत भारती का है।

Share This Article