पलामू: जिले के चैनपुर एवं सदर मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत पानी में डूबने से मृत चार छात्राओं (Four Girl Students Dead Due to Drowning in Water) समेत छह बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जायेंगे।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने गुरुवार को इसकी स्वीकृति दे दी है। उपायुक्त ने अंचलों से प्राप्त अभिलेखों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही सभी मृतक के आश्रितों को सहायता राशि-अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान करने निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि चैनपुर अंचल अंतर्गत उलडंडा गांव निवासी अवधेश उरांव की पुत्री अर्चना कुमारी एवं अराधना कुमारी, एतवा मुंडा की पुत्री सलमी कुमारी तथा मुकेश खाखा की पुत्री छाया खाखा की मौत एक ही दिन 20 जुलाई को एक सरजा स्थित नीलाम्बर पीताम्बर हाई स्कूल के पीछे आहर (पानी) में डूबने से हो गई थी। सभी छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं।
डूबने की घटना को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा घोषित किया गया
इनके अलावा दो फरवरी को चैनपुर अंचल के महुगांवा गांव निवासी गुड्डू पासवान का पुत्र आनंद कुमार पासवान की मौत (Anand Kumar Paswan Death) डोभा में डूबने से हो गई थी। सदर मेदिनीनगर अंचल के बारालोटा निवासी मोनी कुमार के पुत्र अमन राज का निधन 9 जुलाई को डैम में डूबने से हो गई थी।
पलामू के जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव ने बताया कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जलप्रपात एवं नदी में डूबने से मृत्यु को स्थानीय प्राकृतिक आपदा (Local Natural Disaster) घोषित किया गया है। पानी में डूबने की घटना को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा घोषित किया गया है।