रांची: व्हाट्सएप (Whatsapp) पर ही छुट्टी भेज देने वालों पर अब कार्मिक विभाग सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। जिलों के डीसी की ओर से इस तरह से अवकाश लेने की नाराजगी जताई है।
कार्मिक सचिव वंदना दाडेल ने इस बाबत सभी DC को एक पत्र लिखा है। कहा है कि जिले के DC आकस्मिक अवकाश और मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेने में तय दिशा-निर्देश को नहीं मान रहे हैं।
जिलों के DC मुख्यालय छोड़ने के लिए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग (Administrative Reforms Department of Official Language) के प्रधान सचिव के वाह्टसअप नंबर पर मैसेज डालकर छुट्टी पर चले जा रहे हैं, जो नियम संगत नहीं है।
विभाग ने इसके लिए दो नंबर भी जारी किया
सचिव ने लिखा है कि सभी DC को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति से संबंधित आवेदन मुख्य सचिव को ई-मेल व कार्मिक सचिव (E-mail & Personnel Secretary) को भी विभाग के ई-मेल के नाम से भेजना होगा।
सचिव ने यह भी लिखा है कि अपरिहार्य स्थिति में ही उक्त आवेदन की सूचना मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव को उनके व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) में दें। विभाग ने इसके लिए दो नंबर भी जारी किया है।