DC withholds salaries of BDO and CO: लापरवाही की वजह से दो अधिकारियों पर DC ने कड़ा एक्शन लिया है। सिसई प्रखंड के पंडरानी गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद ‘मंईयां सम्मान’ और ‘अबुआ आवास’ योजना का आवेदन फेंके जाने संबंधी खबर एक समाचार पत्र ने 14 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस पर संज्ञान लेते हुए सिसई प्रखंड के BDO और CO के वेतन पर रोक लगा दी है। वहीं, उपायुक्त के आदेश पर प्रखंड समन्वयक व कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के आवेदन फेंके हुए मिले थे
उपायुक्त ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाये जानेवाले संबंधित पदाधिकारियों का निलंबन का प्रस्ताव नियमानुसार राज्य सरकार को भेजा जायेगा। इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद गुमला DDC दिलेश्वर महतो व SDO राजीव नीरज शिवनाथपुर पंचायत पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मीटिंग की।